प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (9 नवंबर) को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इनके लिए भ्रष्टाचार हवा और पानी जैसा है। इस दौरान उन्होंने टेलर कन्हैयालाल के मर्डर का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने राजस्थान के उदयपुर में कहा, ''राजस्थान की विरासत, संस्कृति और इतिहास की गाथा मेवाड़ के बिना पूरी नहीं हो सकती। मेवाड़ की मिट्टी भारत माता के मस्तक पर तिलक की तरह है, लेकिन इस धरती को जब-जब कांग्रेस की नजर लगी है, तब-तब इसके स्वाभिमान को गहरी चोट पहुंची है।'"
राजस्थान चुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से बैक टु बैक जनसभाओं को सिलसिला तेज हो गया है। अमित शाह के बाद आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रदेश के मेवाड़ क्षेत्र में पहुंचे। यहां झीलों की नगरी उदयपुर शहर में उन्होंने अपने चित परिचित अंदाज में कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत उदयपुर भूमि और मेवाड़ भूमि के बड़े मंदिरों को प्रणाम कर की। इसके बाद उन्होंने महाराणा प्रताप, गोविंद गुरू रानी पद्मिनी, रानी कर्णावति, मीरा और पन्ना धाय को याद करते हुए अपनी बात को आगे बढ़ाया। पीएम मोदी ने कहा कि यह धरती वीरों की धरती है। इसकी पहचान पन्ना धाय और मीरा से है। पन्ना धाय वो हैं, जिन्होंने अपने कर्तव्य के पालन के लिए अपनी संतान का बलिदान देने के लिए एक क्षण भी नहीं लगाया।
उन्होंने कहा, ''कांग्रेस की सरकार में मानवता को शर्मसार करने वाली वारदातें हो रही है। उदयपुर में कन्हैयालाल के साथ हुई आतंकी घटना कांग्रेस सरकार पर बहुत बड़ा दाग है। ऐसी जघन्य वारदात उदयपुर में इसलिए हुई क्योंकि आतंकियों के साथ सहानुभूति रखने वाली कांग्रेस की सरकार है।"
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के कितने ही क्षेत्रों में अब हिंदुओं के पलायन की खबरें आने लगी हैं। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार रही तो ये और भी बढ़ेगा। कांग्रेस सरकार को अब हटाकर ही रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि किसने सोचा था कि राजस्थान में कभी रामनवमी की शोभायात्रा और कांवड़ यात्रा पर भी प्रतिबंध लग सकता है, लेकिन ये पाप कांग्रेस सरकार ने किया।
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार, महिलाओं के खिलाफ अपराध को काबू कर पाने में पूरी तरह नकारा साबित हुई है।बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव है। इसका परिणाम 3 दिसंबर को आएगा।