उदयपुर : पिछोला झील में नाव में होती रंगा-रंग पार्टियां, लंच और डिनर के साथ शराब-बियर,सोशल मीडिया पर फ़ोटो/वीडियो के बावजूद RTO के पास सूचना नहीं !
उदयपुर अपनी झीलों के लिये विश्वविख्यात है, एक और जहाँ झीलों का पानी पूरे शहर की प्यास बुझाता है वहीं दूसरी और झील किनारे स्थित महँगी सितारा होटलों को प्रति माह होने वाली मोटी कमाई का जरिया भी यही झीलें ही है।
इन सितारा होटलों की लग्जरी बोट्स में बैठना हर किसी के बस की बात नही, झीलों में चलने वाली इन बोट्स के कारण होने वाले प्रदूषण की चिंता प्रशासन को महसूस नही होती, होटल वालो को इन बोट्स के जरिये जो मुनाफा होता है उसकी तुलना में संबंधित निकायों को प्राप्त होने वाला राजस्व ऊँट के मुँह में जीरे के समान ही है , लेकिन इसी राजस्व ने स्थानीय निकायों की आँखों पर पट्टी बांध रखी है, शायद होटल वालो से कोई अतिरिक्त लाभ किसी न किसी को मिलता होगा।
एक आम उदयपुर वासी जब झील किनारे कुछ देर समय गुजारता है तो झीलों में एक साथ कई बोट्स देखकर सोचता है कि इन बोट्स में किस तरह से और कब तक वृद्धि होती रहेगी, क्योंकि शहर की झीलें किसी बंदरगाह का हिस्सा तो नहीं, झीलें शहर की पेयजलापूर्ति का प्रमुख साधन होने के कारण हर उदयपुर वासी का हक है शुद्ध पानी का और ये जानने का कि बोट्स का उद्देश्य शहर के लिये क्या है ? जब सवालों के जवाब जानने की मंशा में RTO विभाग से RTI के जरिये सूचना माँगी गई तो दी गई सूचना में हर बार इन बोट्स की संख्या अलग अलग बताई गई, कभी इन बोट्स की संख्या 40 बताई गई तो कभी संख्या 70 बताई गई जिसका कोई कारण RTO ने नही बताया।
RTO उदयपुर द्वारा दिनाँक 16 मई 2024 को RTI के अंतर्गत प्रदत्त सूचना में बोट्स की संख्या 70 बताई गई है जिनके RTO रजिस्ट्रेशन नम्बर है।
RJ27MB0273, RJ27MB0274, RJ27MB0276, RJ27MB0277, RJ27MB0278, RJ27MB0281, RJ27MB0282, RJ27MB0283, RJ27MB0329, RJ27MB0330, RJ27MB0331, RJ27MB0332,
RJ27MB 0333, RJ27MB202,
RJ27MB209, RJ27MB210,
RJ27MB0023, RJ27MB0033,
RJ27MB0034, RJ27MB0044,
RJ27SB0131, RJ27SB0132,
RJ27SB0133, RJ27SB0135, RJ27MB0003, RJ27MB0004, RJ27MB0005, RJ27MB0006, RJ27MB0007, RJ27MB0008, RJ27MB0009, RJ27MB0024,
RJ27MB0025, RJ27MB0026,
RJ27MB0027, RJ27MB0028,
RJ27MB0029, RJ27MB0030,
RJ27BB0031, RJ27BB0033,
RJ27MB0010, RJ27MB0011,
RJ27MB0012, RJ27MB0013,
RJ27MB0014, RJ27MB0015,
RJ27MB0016, RJ27MB0017,
RJ27MB0018, RJ27MB0019,
RJ27MB0020, RJ27MB0001,
RJ27SB0021, RJ27MB0022,
RJ27MB0136, RJ27MB0137,
RJ27MB0138, RJ27MB0139, RJ27MB0160, RJ27MB0201, RJ27MB0211, RJ27MB0213, RJ27MB0215, RJ27MB0227, RJ27MB0238, RJ27MB0245, RJ27MB0269, RJ27MB0301, RJ27MB0309, RJ27MB0347
पिछोला में पर्यटकों को पिछोला झील में बोटिंग कराने, सैर कराने, भृमण कराने हेतु अधीकृत 13 बोट्स के रजिस्ट्रेशन नम्बर की सूचना जो RTO द्वारा बताई गई
RJ27MB0273, RJ27MB0274, RJ27MB0276, RJ27MB0276,
RJ27MB0278, RJ27MB0281,
RJ27MB0282, RJ27MB0283,
RJ27MB0329, RJ27MB0330,
RJ27MB0331, RJ27MB0332,
RJ27MB0333
पर्यटकों को बोट्स के द्वारा झील मार्ग से होटल लाने ले जाने हेतु RTO उदयपुर द्वारा स्वीकृत 57 बोट्स के रजिस्ट्रेशन नम्बर जो RTI के अंतर्गत बताए गए।
RJ27MB209, RJ27MB210,
RJ27MB0023, RJ27MB0033,
RJ27MB0034, RJ27MB0044,
RJ27SB0131, RJ27SB0132,
RJ27SB0133, RJ27SB0135, RJ27MB0003, RJ27MB0004, RJ27MB0005, RJ27MB0006, RJ27MB0007, RJ27MB0008, RJ27MB0009, RJ27MB0024,
RJ27MB0025, RJ27MB0026,
RJ27MB0027, RJ27MB0028,
RJ27MB0029, RJ27MB0030,
RJ27BB0031, RJ27BB0033,
RJ27MB0010, RJ27MB0011,
RJ27MB0012, RJ27MB0013,
RJ27MB0014, RJ27MB0015,
RJ27MB0016, RJ27MB0017,
RJ27MB0018, RJ27MB0019,
RJ27MB0020, RJ27MB0001,
RJ27SB0021, RJ27MB0022,
RJ27MB0136, RJ27MB0137,
RJ27MB0138, RJ27MB0139, RJ27MB0160, RJ27MB0201, RJ27MB0211, RJ27MB0213, RJ27MB0215, RJ27MB0227, RJ27MB0238, RJ27MB0245, RJ27MB0269, RJ27MB0301, RJ27MB0309, RJ27MB0347,RJ27MB202
पिछोला झील में पर्यटकों को पिछोला झील में स्थित जगमंदिर व लेक पैलेस में लाने ले जाने के लिये अधिकृत 13 बोट्स के रजिस्ट्रेशन नम्बर की सूचना जो RTO द्वारा RTI के अंतर्गत बताई गई है।
RJ27MB0001, RJ27MB0015, RJ27MB0021, RJ27MB0022,RJ27MB0023, RJ27MB0024,RJ27MB0025, RJ27MB0026,RJ27MB0027, RJ27MB0028,RJ27MB0160, RJ27MB0269,RJ27MB0347
पिछोला में चप्पू द्वारा चलने वाली 8 बोट्स के रजिस्ट्रेशन नम्बर की सूचना जो RTO द्वारा बताई गई
RJ27RB0011, RJ27RB0012, RJ27RB0017, RJ27RB0018,RJ27RB0019, RJ27RB0135,RJ27RB0136, RJ27RB0137
पिछोला में पर्यटकों को पिछोला झील में 5 सोलर बोट्स के रजिस्ट्रेशन नम्बर की सूचना जो RTO द्वारा बताई गई
RJ27BB0031, RJ27BB0131, RJ27BB0209, RJ27MB0210,RJ27MB0211
ऑनलाइन RTI आवेदन संख्या 197276937639720 में निम्न सूचना मांगी गई थी जिसका 30 दिन पश्चात उदयपुर के RTO ने भ्रामक व गुमराह करने वाला जवाब दिया गया
(1) उदयपुर RTO द्वारा पिछोला झील में संचालित समस्त बोट्स के रजिस्ट्रेशन नम्बर की कॉपी बिना सत्यापन के प्रदान की जाए
(2) उदयपुर RTO द्वारा आज दिन तक पिछोला झील में संचालित बोट्स में नियमविरुद्ध गतिविधियों पर की गई कार्यवाही की सूचना प्रदान की जाए
(3) उदयपुर RTO द्वारा पिछोला झील में बिना लाइफ जैकेट बोट्स में बैठने, जलपान करने, शराब सेवन करने, लंच डिनर करने व म्यूजिकल पार्टी करने हेतु दी गई अनुमति की सूचना प्रदान की जाए
(4) उदयपुर RTO द्वारा पिछोला झील में बिना लाइफ जैकेट बोट्स में बैठने, जलपान करने, शराब सेवन करने, लंच डिनर करने व म्यूजिकल पार्टी करने पर की गई कार्यवाही की सूचना प्रदान की जाए
RTO ने बिंदु संख्या 1 की सुचना में रजिस्ट्रेशन नम्बर के दस्तावेजो की कॉपी नही दी, बिंदु संख्या 3 व 4 का जवाब शून्य बताया, बिंदु संख्या 2 के जवाब में लिखा कि पिछोला झील में संचालित बोट्स में नियमविरुद्ध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जाती है लेकिन आज तक क्या कार्यवाही की इस जवाब से परहेज करते हुए भ्रामक जवाब दिया।
जाहिर है झीलों में संचालित रेस्टोरेंट बोट्स या अन्य बोट्स में पर्यटकों के शराब व बियर सेवन सहित लंच डिनर करने व रात्रिकालीन बोट्स संचालन करने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है लेकिन RTI में प्रदत्त जवाब के अनुसार आबकारी विभाग या RTO ने ऐसा करने की कोई स्वीकृति नही दी है, फिर भी कई नियमो , कानूनों को तोडे जाने के बावजूद स्थानीय प्रशासन, RTO व आबकारी विभाग का मौन रहना किसी ओर बात की तरफ इशारा करता है।