उदयपुर, 8 फरवरी। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार मिशन कोटड़ा अंतर्गत पालनहार संबलीकरण अभियान के तहत आमजन को लाभान्वित करने वर्तमान में चल रहे विशेष अभियान की समीक्षा हेतु 9 फरवरी को बैठक आयोजित की जाएगी।
विकास अधिकारी धनपत सिंह राव ने बताया कि बैठक कार्यक्रम के अनुसार कोटड़ा पंचायत समिति सभागार में सुबह 10 से 12.30 बजे आयोजित बैठक में कोटड़ा क्षेत्र की 45 पंचायत तथा पंचायत भवन गोगरूद में देवला क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों के अधिकारी-कार्मिक भाग लेंगे। बैठक में पालनहार, पेंशन व पुराने आवास की सर्वे सूची, पालनहार व पेंशनर्स लाभार्थियों के आवेदन करवाने हेतु निर्धारित अध्ययन प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नाता प्रमाण पत्र, पेंशनर-पालनहार के बैंक खाते खुलवाना, आधार या जनाधार बनवाना या मोबाइल आदि अपडेट करना, 9 व 10 फरवी को दिव्यांग व सिलिकोसिस सर्वे करना तथा 11 व 12 को बेकरिया व कोटड़ा में आयोजित शिविरों में दिव्यांग-सिलिकोसिस को लाकर प्रमाण पत्र बनवाने व पेंशनर व पालनहार के लाभार्थियों के आवेदन ऑनलाइन करने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।