उदयपुर, 1 फरवरी। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने मंगलवार को कोटड़ा दौरे के दौरान वहां सटे गुजरात बॉर्डर का भी निरीक्षण किया।
कोटड़ा पंचायत समिति की 12 पंचायतों में आवागमन के लिए गुजरात राज्य में होकर जाना पड़ता है चूंकि राजस्थान में इसका रास्ता नहीं है और इस रास्ते के लिए कोटड़ा से वीरा चौरा ढेढमारिया से बड़ली होते हुए गोपीपला होकर के महाड़ी तक का रास्ता जिसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़के भी है और वन विभाग का वन पथ भी है। जिला कलक्टर ने वहां मौके पर पहुंचकर निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन विभाग से वार्ता कर होने वाले व्यय एवं कार्य के संबंध में जिला प्रशासन को प्रस्ताव बनाकर भेंजे। इस दौरान एसडीएम नीलम लखारा व विकास अधिकारी धनपत सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी साथ थे।