उदयपुर के सीएमएचओ डॉक्टर एस एल बामनिया और कुराबड क्षेत्र के बंबोरा सामुदायिक केंद्र के डॉ. मुकेश अटल के बीच वाक युद्ध के वीडियो वायरल होने के बाद आज डॉ० मुकेश अटल, चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बम्बोरा को APO कर दिया गया है। दिए गए नोटिस में कहा गया कि दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर में विभाग की छवि धुमिल करने के कारण निर्देशानुसार डॉ० मुकेश अटल, चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बम्बोरा, उदयपुर को तुरन्त प्रभाव से आदेशों की प्रतिक्षा में किया जाता है।डॉ० मुकेश अटल, चिकित्सा अधिकारी को आदेशों की प्रतिक्षा अवधि में मुख्यालय निदेशक (जन स्वास्थ्य), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, राज, जयपुर में रहेगा
इससे पहले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर बामणिया ने कुराबड़ क्षेत्र के बम्बोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने के दौरान वहां पर मौजूद डॉ. मुकेश अटल से तनातनी होने के मामले में जन स्वास्थ्य के निदेशक को पत्र लिख कर पूरे मामले की जांच करा कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की थी।
आपको बताते चले कि सोमवार को सीएमएचओ द्वारा बम्बोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने के दौरान हाजरी रजिस्टर मांगने से विवाद बढ़ा और दोनों में मारपीट की नौबत आ गई। इस दौरान दवा वितरण केन्द्र पर खड़े रह कर डॉ. अटल ने सीएमएचओ का उनकी कुर्सी पर बैठे होने का वीडियो बना इसे वायरल किया तो सीएमएचओ ने राज्य सरकार के निर्देश पर औचक निरीक्षण अभियान के तहत बंबोरा सीएचसी का अव्यवस्थित स्टोर, दवा केन्द्र, गंदगी और एनसीडी के रोगियों की जांच नहीं करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया।