उदयपुर CMHO बामनिया ने सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायत पर दिखाई जागरूकता, हटवाया सड़क से बायो वेस्ट
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि शोभागपुरा 100 फ़ीट रोड पर बायो मेडिकल वेस्ट एवं यूरीन बैग आदि अस्पताल से निकलने वाला कचरा (वेस्ट) जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, किसी ने सड़क किनारे डाल दिया है। जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बामनिया द्वारा दिए गए निर्देशानुसार उपमुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अंकित जैन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सदाक़त अहमद द्वारा सौ फ़ीट रोड होटल आमंत्रण के सामने पहुँच कर निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान दो लीटर की लगभग 25-30 यूरीन बैग जो यूरीन से भरी हुई थी एवं कुछ ख़ाली यूरीन बैग मौक़े पर पाई गई।
मौक़े पर आसपास दुकानदरों से बातचीत की गई जिस पर उनके द्वारा या अवगत कराया कि यह वेस्ट दिनांक 05.06.24 दोपहर 1 बजे स्कूटी पर स्कूटी सवार द्वारा यहाँ डंप किया गया । पहले भी इसी जगह ऐसा बायोवेस्ट डाला गया था।
निरीक्षण पश्चात बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण हेतु संबंधित सेवा प्रदाता से संपर्क कर बायोमेडिकल वेस्ट नियमानुसार निस्तारण हेतु उठवाया गया ।
सीएमएचओ डॉ बामनिया ने बताया कि टीम द्वारा जांच कर डालने वाले का पता लगाया जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।आस पास के सभी निजी अस्पतालो के बायोवेस्ट सर्टिफिकेट चेक करवाये जायेंगे और नियमानुसार बायोवेस्ट सेग्रीगेशन नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी।
साथ ही लोगों से आह्वान किया कि शहर में कहीं भी मेडिकल बायोवेस्ट पड़ा मिले तो इसकी सूचना सीएमएचओ आफिस को देवें।