Breaking News

Dr Arvinder Singh Udaipur, Dr Arvinder Singh Jaipur, Dr Arvinder Singh Rajasthan, Governor Rajasthan, Arth Diagnostics, Arth Skin and Fitness, Arth Group, World Record Holder, World Record, Cosmetic Dermatologist, Clinical Cosmetology, Gold Medalist

Udaipur / उदयपुर शहर,उदयपुर ग्रामीण,गोगुन्दा,झाड़ोल,खेरवाडा, मावली,वल्लभनगर,सलुम्बर : जानिये किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले ?

clean-udaipur उदयपुर शहर,उदयपुर ग्रामीण,गोगुन्दा,झाड़ोल,खेरवाडा, मावली,वल्लभनगर,सलुम्बर : जानिये किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले ?
दिनेश भट्ट December 03, 2023 09:22 PM IST

विधानसभा क्षेत्र गोगुन्दा


गोगुन्दा विधानसभा में भाजपा के प्रतापलाल भील को 87827 मत प्राप्त हुए। उन्होंने नजदीक प्रतिद्वंदी कांग्रेस के डॉ मांगीलाल गरासिया को 3665 मतों से हराया। डॉ गरासिया को 84162 मत प्राप्त हुए। तीसरे नंबर पर भारतीय आदिवासी पार्टी के उदयलाल भील रहे, उन्हें 8094 मत प्राप्त हुए। बसपा के धनपत राम गरासिया को 3400, आम आदमी पार्टी के हेमाराम को 2483, भाकपा के लहरा को 2773, निर्दलीय प्रेमचंद गमेती को 2617 व बत्तीलाल मीणा को 2114 मत प्राप्त हुए। गोगुन्दा में 3517 मतदाताओं ने नोटा को चुना।
 

विधानसभा क्षेत्र झाडोल
झाडोल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बाबूलाल खराड़ी को 76537 मत मिले, उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के हीरालाल दरांगी को 6488 मतों से हराया। दरांगी को 70049 मत प्राप्त हुए। भारत आदिवासी पार्टी के दिनेश पांडोर 44503 मतों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। बसपा के निमालाल को 4126, माकपा के प्रेमचंद पारगी को 4539, बीटीपी के देवविजय को 4204, निर्दलीय प्राची मीणा को 2117, लादुराम को 2425 व शांतिलाल को 3758 मत मिले। यहां 6488 लोगों ने नोटा का उपयोग किया।


 विधानसभा क्षेत्र खेरवाड़ा
खेरवाड़ा विधानसभा में कांग्रेस के डॉ दयाराम परमार को सर्वाधिक 77342 मत प्राप्त हुए। निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के नानालाल अहारी को 17244 मतों से हराया। अहारी को 60098 मत मिले। बीटीपी के प्रवीणकुमार परमार 53290 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। भारत आदिवासी पार्टी के विनोदकुमार मीणा को 16189, आम आदमी पार्टी के गौतम परमार को 2816, बसपा के निमालाल भील को 1466, उम्मीद पार्टी ऑफ इंडिया के दुर्गेशकुमार मीणा को 1126, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के राजेंद्रकुमार मीणा को 1838 व निर्दलीय डॉ सविता को 1748 वोट मिले। खेरवाड़ा में 3265 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना।


 विधानसभा क्षेत्र उदयपुर शहर 
उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के ताराचंद जैन को सर्वाधिक 97466 मत मिले। निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रो गौरव वल्लभ को 32771 मतों से हराया। प्रो गौरव को 64695 मत मिले। आम आदमी पार्टी के मनोज लबाना को 348, बसपा के डॉ राजकुमार यादव को 225, भारत आदिवासी पार्टी के तुलसीराम गमेती को 589, बहुजन मुक्ति पार्टी के नर्बदा भाटी को 113, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के भूरीसिंह को 125, निर्दलीय अर्जुन उपाध्याय को 190, आशु अग्रवाल को 199, दीपक रावल को 149 एवं प्रमोदकुमार वर्मा को 271 मत मिले। शहर में 1579 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना।
 

विधानसभा क्षेत्र उदयपुर ग्रामीण
उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के फूलसिंह मीणा को सबसे अधिक 103039 मत मिले। नजदीकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस के डॉ विवेक कटारा को 27345 मतों से हराया। डॉ कटारा को 75694 मत प्राप्त हुए। तीसरे नंबर पर भारत आदिवासी पार्टी के अमितकुमार खराड़ी को 25172 वोट मिले। बसपा के खेमराज कटारा को 2173, आम आदमी पार्टी के हीरालाल पारगी को 1741, भाकपा के गेबीलाल डामोर को 1963, निर्दलीय फुला उर्फ फुलचंद मीणा को 1112 व शोभालाल गमेती को 948 मत मिले। 2703 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया।


 विधानसभा क्षेत्र मावली
मावली विधानसभा में कांग्रेस के पुष्करलाल डांगी को 77696 मत प्राप्त हुए। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के कृष्णगोपाल पालीवाल को 1567 मतों से हराया। पालीवाल को 76129 वोट मिले। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कुलदीपसिंह चौहान 32521 मतों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। बसपा के राजकुमार यादव को 1231, भारत आदिवासी पार्टी के अंगुरलाल भील को 7873, भाकपा के जीवराज शर्मा 1352, निर्दलीय दिनेश पुरोहित को 399, प्रवीणसिंह आसोलिया को 623, राजू पूरी को 2126 व रामलाल गुर्जर को 1069 को वोट मिले। मावली में 2441 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया।


 विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर
वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के उदयलाल डांगी को सर्वाधिक 83227 मत मिले। निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की प्रीति गजेंद्रसिंह शक्तावत को 20060 मतों से हराया। प्रीति को 63167 मत मिले। 47032 मतों के साथ जनता सेना राजस्थान की दीपेंद्रकुंवर भीण्डर तीसरे नंबर पर रही। बसपा के सुरेश मेघवाल को 1849, भारत आदिवासी पार्टी के सुखसंपत बागड़ी मीणा को 3387, निर्दलीय पुजा उर्फ पूरणसिंह रावत को 1115, मोहनसिंह रावत को 903, रूपलाल मेनारिया को 1014 मत मिले। 2209 मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया।


विधानसभा क्षेत्र सलूम्बर
सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के अमृतलाल मीणा को सर्वाधिक 80086 मत मिले। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रघुवीरसिंह मीणा को 14691 मतों से हराया। मीणा को 65395 मत मिले। भारत आदिवासी पार्टी के जितेशकुमार मीणा 51691 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बसपा के कन्हैयालाल मीणा को 1733, भाकपा के कालुराम मीणा 2224, बीटीपी के प्रकाश मीणा को 1105, निर्दलीय गोविन्द कलासुआ को 3838, दुर्गाप्रसाद मीणा को 735, सेवाराम को 1517 व हरजीलाल को 1294 वोट प्राप्त हुए। सलूम्बर में 3702 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना।

  • fb-share
  • twitter-share
  • whatsapp-share
clean-udaipur

Disclaimer : All the information on this website is published in good faith and for general information purpose only. www.newsagencyindia.com does not make any warranties about the completeness, reliability and accuracy of this information. Any action you take upon the information you find on this website www.newsagencyindia.com , is strictly at your own risk
#

RELATED NEWS