उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने रविवार शाम को अचानक से बाल चिकित्सालय पहुंच कर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने न्यू बॉर्न बेबी वार्ड के बाहर प्रसूताओं की असुविधाओं को देखकर एमबी हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. आर. एल. सुमन से सवाल-जवाब तलब किए।
अस्पताल में भर्ती कुछ महिलाओं ने सर्दी के
दिनों में खुली खिड़की से ठंडी हवा वार्ड में आने के बारे में बताया। इस पर विधायक तारा चंद जैन समस्या जानने के बाद अस्पताल प्रशासन से इस बावत बात की और सर्दी से सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा।
मामलें में अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुमन ने वार्ड की टूटी खिड़कियों पर फाइबर शीट लगाने की बात कही। इसके बाद विधायक तारा चन्द जैन ने अधीक्षक को अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग पर बने फुट ओवर ब्रिज की उपयोगिता पर सवाल-जवाब करते हुए कहा कि आशा के मुताबिक पदयात्री सड़क पार करने में इस ब्रिज का उपयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उपयोगिता बढ़ाने के लिए इस पर एस्केलेटर लगाने की जरूरत है। विधायक जैन ने अस्पताल प्रशासन को आगामी दिनों में ब्रिज पर एस्केलेटर लगाने का प्रस्ताव बनाकर देने को कहा।
वहीं विधायक तारा चन्द जैन ने अस्पताल प्रशासन से अस्पताल के रिक्त विशेषज्ञों और अन्य पदों की जानकारी जुटाते हुए रिक्त पदों के लिए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।
इसके साथ ही लौटते समय विधायक ने प्रशासन से अस्पताल की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने को कहा और बोले कि वे फिर कभी भी बिना बताए अस्पताल का अकस्मात निरीक्षण कर सकते हैं।