उदयपुर के सीएमएचओ डॉक्टर एस एल बामनिया और कुराबड क्षेत्र के बंबोरा सामुदायिक केंद्र के डॉ. मुकेश अटल के बीच वाक युद्ध के वीडियो वायरल होने के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
अब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर बामणिया ने कुराबड़ क्षेत्र के बम्बोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने के दौरान वहां पर मौजूद डॉ. मुकेश अटल से तनातनी होने के मामले में जन स्वास्थ्य के निदेशक को पत्र लिख कर पूरे मामले की जांच करा कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस मामले को लेकर डॉ. मुकेश अटल को दो कारण बताओ नोटिस दिए हैं, वहीं एसपी को राजकार्य में बाधा डालने के संबंध में परिवाद दिया है।
आपको बताते चले कि सोमवार को सीएमएचओ द्वारा बम्बोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने के दौरान हाजरी रजिस्टर मांगने से विवाद बढ़ा और दोनों में मारपीट की नौबत आ गई। इस दौरान दवा वितरण केन्द्र पर खड़े रह कर डॉ. अटल ने सीएमएचओ का उनकी कुर्सी पर बैठे होने का वीडियो बना इसे वायरल किया तो सीएमएचओ ने राज्य सरकार के निर्देश पर औचक निरीक्षण अभियान के तहत बंबोरा सीएचसी का अव्यवस्थित स्टोर, दवा केन्द्र, गंदगी और एनसीडी के रोगियों की जांच नहीं करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया।
अब इस मामले में सीएमएचओ ने निदेशक को पत्र लिख कर मामले की जांच की मांग की। निदेशक ने संयुक्त निदेशक को एक जांच कमेटी बना कर जांच करने के लिए निर्देशित किया है। उनसे अभद्रता करने और हाथ उठाने के मामले में उन्होंने डॉ. मुकेश को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एसपी को दिए परिवाद में कहा है कि राज्य सरकार की औचक निरीक्षण की 100 दिवसीय कार्य योजना में डॉ. मुकेश बाधा डाल रहे हैं। कुछ दिन पहले गिर्वा बीसीएमओ आकस्मिक निरीक्षण पर बम्बोरा गए थे तो डॉ अटल के पांच दिन तक अनुपस्थित पाए जाने पर भी जवाब तलब किया गया है।