राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के सुखाड़िया सर्किल स्थित कार्यालय पर केंद्रीय एजेंसी की जाँच टीम पहुंची है। सूत्रों के अनुसार इसे मुम्बई इनकम टैक्स की अन्वेषण शाखा की टीम बताया जा रहा है। टीम द्वारा दस्तावेजों की जानकारी ली जा रही है। कार्यालय के कर्मचारियों से इनकम टैक्स पूछताछ कर रही है। उदयलाल आंजना उदयपुर में निंबाहेड़ा छोटीसादड़ी क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी है।
आंजना के उदयपुर शहर के फतहपुरा स्थित चेतक एंटरप्राइजेज लिमिटेड कार्यालय पर टीम पहुंची है। सहकारीता विभाग के रजिस्ट्रार पर हुई ACB कार्रवाई के मद्देनजर कार्रवाई की आशंका व्यक्त की जा रही है। आपकों बताते चले कि बीते कल एसीबी ने रजिस्ट्रार मेघराज पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की थी।