उदयपुर को हाल ही में दो कन्जर्वेशन रिजर्व मिलने से पर्यटन इंडस्ट्री में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी थी। इसी बीच एक और बड़ी खबर आई है जिसमें उदयपुर को देश की पहली वेटलैंड सिटी घोषित कराने की बात कही गई है। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार होने के साथ ही उसका अनुमोदन भी कर दिया है।
अब इस प्रस्ताव को राज्य आर्द्र भूमि प्राधिकरण, पर्यावरण संरक्षण व जलवायु परिवर्तन विभाग के जरिये केंद्र के रामसर सचिवालय को भेजा जाएगा। यदि ये प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो उदयपुर इस पहचान वाला देश का पहला शहर बन जाएगा। इस दौड़ में मध्यप्रदेश का भोपाल शहर भी है।
आपकों बताते चले कि प्राकृतिक दृष्टि से समृद्ध उदयपुर जिले के 8 जल स्रोत वेटलैंड सूची में नामित हैं। अब केंद्र के स्तर पर मंजूरी लेने के लिए वेटलैंड सिटी घोषित कराने के संबंध में तैयार प्रस्ताव पर सोमवार जिला पर्यावरण समिति की बैठक में चर्चा की गई। समिति अध्यक्ष व कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में प्रस्ताव का अनुमोदन भी कर दिया गया।
सचिव डीएफओ अजय चित्तौड़ा ने प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी। पर्यावरण सलाहकार शार्दुल कोठारी ने बताया कि वेटलैंड प्रस्ताव को तकनीकी अध्ययन संहित अन्य आवश्यक कार्रवाई के बाद केंद्र सरकार के रामसर सचिवालय को भेजा जाएगा।