उदयपुर : बीएपी (भारत आदिवासी पार्टी) ने उदयपुर लोकसभा सीट पर पार्टी के सभी पदाधिकारियों को हटाया !
भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल रोत उदयपुर लोकसभा के लिए पार्टी प्रत्याशी प्रकाश बुझ का सहयोग नहीं करने पर पार्टी के सभी पदाधिकारियों को हटा दिया है। उन पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगने दुरुपयाग के बाद यह कार्रवाई की गई है। बीएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल रोत की ओर से जारी से पत्र मंडल, ब्लॉक, संभाग, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखा है कि प्रत्याशी को सहयोग नहीं करने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिया एक्शन उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में आशानुरूप सहयोग नहीं कर पद का दुरुपयोग करने की शिकायत मिली है। निजी स्वार्थ को महत्व दिए जाने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में हटाए गए पदाधिकारियों में पार्टी का उदयपुर जिलाध्यक्ष के अलावा परिणाम के बाद फिर संगठन का पुर्नगठन किया जाएगा।