उदयपुर के संभागीय अस्पताल महाराणा भूपाल चिकित्सालय से हैरान कर देने वाली खबर आई है। अस्पताल के वार्ड में अपनी मां के पास सो रही 13 माह की बच्ची चोरी होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश से अपने हिना नाम की महिला अपने भाई का ईलाज करवाने आई थी। रात को हिना वार्ड में अपनी बच्ची के साथ सो रही थी । सुबह आंख खुलने पर हिना को अपने पास सो रही बच्ची नहीं दिखी तो उसने आसपास ढूँढने की कोशिशें की। लेकिन बच्ची का कोई अता पता नहीं मिला।
इस पर परिजनों ने हाथीपोल थाने में मामला दर्ज करवाया है और आरोप लगाया है कि चिकित्सालय प्रबन्ध पर मामलें में सहयोग नहीं कर रहा है।