उदयपुर : भूमि विवाद मामलें में आयुर्वेद कॉलेज और स्कूल प्रबंधन ने दर्ज कराए एक दूसरे के खिलाफ केस !
उदयपुर शहर के अम्बामाता स्थित मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद कॉलेज और महाराणा मेवाड विद्या मंदिर के बीच चल रहे भूमि विवाद को लेकर अंबामाता थाने में मंगलवार को क्रोस केस दर्ज कराए गए हैं।
आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेश दीक्षित (58) की ओर से दर्ज मामले में बताया कि अदालत के स्टे के बावजूद महाराणा मेवाड़ स्कूल प्रशासन ने लोकसभा चुनाव को लगी आचार संहिता का लाभ उठाते हुए विवादित भूमि को जेसीबी द्वारा रातों-रात समतल करवा दिया और कच्ची सड़क का निर्माण करा लिया। साथ ही आयुर्वेद कॉलेज की ओर से कराई गई फेंसिंग,आयरन पॉल व कांटेदार फेसिंग उखाड़ दी।
दर्ज मामले में यह भी बताया कि स्कूल प्रशासन ने कॉलेज की ओर लगे गेट पर रेडीमेड बाउंड्री वॉल बनाकर वहां अवैध रूप से एक बड़ा गेट भी लगा दिया।
वहीं महाराणा मेवाड विद्या मंदिर की ओर से आदर्श विद्या मंदिर सोसायटी के सचिव सुधीर मूथा आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य, स्टाफ एवं छात्रों के खिलाफ स्कूल परिसर में अनधिकृत प्रवेश कर अभद्रता, पत्थर फेंककर लाइट एवं सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने का आरोप लगाया है। दर्ज मामले में यह भी लिखा कि जेसीबी ने मंगवार उनकी संस्था की चारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दरवाजे को उखाड़ दिया। साथ ही दर्ज मामले में उन पर चोरी का आरोप भी लगाया है।