उदयपुर,29 अक्टूबर 2022 :उदयपुर-अहमदाबाद (Udaipur -Ahemdabad train) के बीच बहुप्रतीक्षित अहमदाबाद—उदयपुर रेल गाड़ी शुरू होने का राजस्थान औऱ गुजरात की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही थी । उदघाटन की तारीखों के कई कयासों के बाद इस बार इसके उद्घाटन का समय तय हो गया है ।
आगामी 31 अक्टूबर 2022 को शाम 6:30 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अहमदाबाद के आसावरा रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद-उदयपुर रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
राजस्थान विधानसभा में नेता—प्रतिपक्ष एवं उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया के अनुसार ये खुशखबरी स्वयं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें शुक्रवार रात्रि संदेश के जरिए दी है। कटारिया ने बताया कि आसावरा रेलवे स्टेशन से स्वयं प्रधानमंत्री मोदी व रेल मंत्री अश्विन वैष्णव रेलगाड़ी को रवाना करेंगे।
इस कार्यक्रम में नेता—प्रतिपक्ष एवं शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से ऑनलाइन शामिल होंगे, जबकि उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा जावर माइंस स्टेशन से कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ेंगे।
इसी तरह बांसवाड़ा—डूंगरपुर के सांसद कनक कटारा डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से इस कार्यक्रम में ऑनलाइन भाग लेंगें। रास्ते के अन्य स्टेशनों पर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय विधायक ऑनलाइन इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। पहले यह ट्रेन 1 नवंबर को मानगढ़ से शुरू करने का संभावित कार्यक्रम था। लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे 31 अक्टूबर को उदघाटन करना तय किया गया है।
ट्रैक पर उदयपुर से लेकर अहमदाबाद तक कुल 36 रेलवे स्टेशन होंगे। वहीं, दूसरी ओर इस ट्रैक को तैयार करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया गया है, इसमें इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग की गई है तो वहीं अच्छी स्लीपर डेंसिटी के साथ इस ट्रैक को बनाया गया है। उदयपुर में हर साल लाखों सैलानी आते हैं, जिनमें लगभग 35 फीसदी गुजरात से हैं। ऐसे में ट्रेन कनेक्टिविटी चालू हो (Udaipur Ahmdabad tracks starts) जाने से उदयपुर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा आसपास के लोगों के रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे। वहीं दूसरी ओर उदयपुर के लोग आसानी से दक्षिणी भारत में आ-जा सकेंगे।