उदयपुर : देवराज की मौत के बाद प्रशासन ने किया प्रिंसिपल को सस्पेंड, क्लास टीचर को किया APO
उदयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भटियानी चौहट्टा की प्रिंसिपल ईशा धर्मावत को निलंबित कर दिया गया है। इस बावत आदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने मंगलवार देर शाम जारी किया था। 16 अगस्त को छात्र पर साथी छात्र द्वारा चाकू से हमला करने के मामले को विभाग ने प्रिंसिपल व स्टाफ की लापरवाही माना है।
इस प्रकरण में प्रिंसिपल ने नियमित रूप से विद्यार्थियों की निगरानी नहीं की। उनकी उपस्थिति और अनुशासन को लेकर ध्यान नहीं रखा गया। इसी वजह से इस तरह की घटना हुई है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर रहेगा।
इसी प्रकार उदयपुर संभाग के संयुक्त निदेशक महेंद्र कुमार जैन ने वरिष्ठ अध्यापक राकेश कुमार जारोली (क्लास टीचर) को एपीओ कर दिया है। उनके विरुद्ध विभागीय जांच बैठाई है और उनका मुख्यालय सीबीईओ भैसरोड़गढ़, चित्तौड़गढ़ कर दिया गया है।