उदयपुर जिले की निरोधक ब्यूरो स्पेशल यूनिट ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सुखेर थाना क्षेत्र के हेड कांस्टेबल देवकिशन शर्मा पुत्र नंदराम शर्मा, मीरा नगर भुवाना को भुवाना चौराहे स्थित रोज मार्बल वाली गली के पास ₹4000 की रिश्वत लेते पूव भ्रष्टाचार निरोधक विभाग(ACB) ने ट्रैप किया है।
आपको बताते चले कि 6 सितम्बर 2023 को जारी ब्यूरो हेल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायत प्राप्त होने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल यूनिट उदयपुर ने परिवादी द्वारा शिकायत की गई कि पुलिस थाना सुखेर पर परिवादी के खिलाफ प्रस्तुत रिपोर्ट में कार्रवाई नहीं करने की एवज में देवकिशन शर्मा, हेड कांस्टेबल पुलिस थाना सुखेर द्वारा ₹20000 की रिश्वत की मांग की जा रही है।
जिस पर दिनांक 6 सितम्बर 2023 को मांग सत्यापन कराया गया । मांग सत्यापन में देवकिशन शर्मा हेड कांस्टेबल द्वारा परिवादी अंबालाल खटीक से उसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने के एवज में ₹20000 की मांग कर ₹5000 लेने हेतु सहमति देकर परिवार से ₹1000 राशि ले ली।
रिश्वत मांग एवं लेन देन की पुष्टि होने पर आज दिनांक 12.9.2023 को दौरान ट्रैप कार्रवाई परिवादी अंबालाल खटीक से देवकिशन शर्मा हेड कांस्टेबल द्वारा अपनी मांग के अनुसार रिश्वत राशि ₹4000 ले कर सब्जी की लोरी से प्लास्टिक की थैली लेकर उसमें रिश्वत राशि रखकर सब्जी की लोरी पर रखी । सब्जी की टोकरी के नीचे से रिश्वत राशि ₹4000 बरामद किया जाकर ,रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया ।