उदयपुर, 21 नवंबर 2022 : उदयपुर शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर गोगुन्दा थाना क्षेत्र के जंगल में युवक और युवती के शव नग्न अवस्था में खून से सने पाए जाने से हड़कंप मच गया था। इसके साथ ही दोनों के प्राइवेट अंगों पर भी हमले के निशान पाए गए हैं। शुरुआती तौर पर इस जघन्य हत्याकांड को प्रेम प्रसंग के एंगल से जोड़कर देखा जा रहा था। मजावद गांव के पास स्थानीय ग्रामीणों को युवक और युवती के शव नग्न अवस्था में पड़े हुए दिखाई देने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मामला गंभीर लगने पर एसपी विकास कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंचे। इस डबल मर्डर मामले में बड़ा अपडेट आया है और पुलिस को अहम सुराग मिले है जिसमें बताया गया है कि हत्याकांड ऑनर किलिंग या लव ट्राएंगल से जुड़ा न होकर अन्य मोटिव से जुड़ा है ।
बल्कि तांत्रिक के षड्यंत्र से जुड़ा मामला सामने आ रहा है। गोगुन्दा पुलिस ने 72 घंटे में डबल मर्डर हत्याकांड का खुलासा करते हुए गोगुंदा के तांत्रिक भालेश जोशी को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी को किया गिरफ्तार है।
उदयपुर पुलिस एसपी विकाश शर्मा दोपहर में मामले का पूरा खुलासा करेंगे।