उदयपुर, 23 जुलाई 2022 : उदयपुर के प्रसिद्घ उबेश्वर महादेव की ऊपरी पहाड़ी पर स्थित माता वैष्णो देवी के मंदिर में समाजकंटकों ने तोड़ फोड़ की है। मौके पर प्रतिमा सहित अन्य सामानों में तोड़ फोड़ की गई है। इसे लेकर आसपास के ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है और बड़ी संख्या में ग्रामीणों के जुटने की जानकारी आई है।
वही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है और संवेदनशील मामलें को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुँच लोगों के बयान लिए है और अन्य पहलुओं को ध्यान में लेकर जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है।