उदयपुर, 01 जुलाई 2022 : राजस्थान के उदयपुर के मालदास की सेहरी में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारियां गुरुवार को आतंकवाद निरोधी दस्ते ने की थी। इसके साथ ही तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
गिरफ्तार किये गए आरोपी मोहसिन और आसिफ को आईपीसी की धारा 120बी, 307,326 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ने ये लोग पूरे अपराध के पीछे साजिश और तैयारी में शामिल थे।