राजस्थान के उदयपुर शहर की पाश कालोनी स्थित एक बंगले में दाउदी बोहरा समुदाय की दो सगी वृद्ध बहनों के शव मिले हैं। हत्या की आशंका जताई जा रही है।पुलिस के मुताबिक, दोनों बहनें शहर के सबसे पाश इलाके नवरत्न कांप्लेक्स की डायमंड कालोनी के एक बंगले में रहती थीं। इनकी पहचान हुसैना पत्नी याया अली हाकिम और सारा पत्नी अहमद लुक्कावाला के रूप में हुई है। इन बुजुर्ग महिलाओं की देखभाल एक नौकरानी करती थी, जो कुछ दिनों पहले छुट्टी पर गई है। पड़ोसियों से पता चला कि दोनों बहनें एक साथ रहती थीं। रोज उनसे बातचीत होती थी, लेकिन शुक्रवार को दिन भर वे बाहर नहीं निकलीं तो शंका हुई। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो दोनों के शव पड़े थे।
जब शव देखे गए, उस समय घर में धुआं उठ रहा था। माना जा रहा है कि हत्या कुछ घंटों पहले ही हुई। मौके पर जगह जगह माचिस की तिलियां पड़ी मिली। कार्पेट पर आग सुलग रही थी। सिर पर नुकीली चीज से प्रहार के निशान है।
पुलिस ने बताया कि डायमंड कॉम्प्लेक्स निवासी हुसैना (75) पत्नी याहया भाई और उनकी बहन बोहरवाड़ी निवासी सारा बाई (80) पत्नी अहमद अली की हत्या हो गई। नौकर का परिवार गांव से शाम 7 बजे लौटा तो घर में धुआं उठ रहा था, वहीं दोनों महिलाओं के शव पड़े हुए थे।
मृतका हुसैना (80) पत्नी स्व. याहया अली हकीम और सारा (75) पत्नी स्व. अहमद अली लुक्कावाला हैं। बड़ी बहन हुसैना का इकलौत बेटा दिल्ली में किसी इलेक्ट्रानिक कंपनी में मैनेजर है। सारा के संतान नहीं हैं। वह बोहरवाड़ी में रहती थी। एक-दूसरे का अकेलापन दूर करने के लिए दोनों बहनें साथ रहती थीं।
ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए चौकीदार सहित आस- पड़ोस और परिचितों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। बहरहाल, पॉश कॉलोनी में दोहरी हत्या ने शहर में उन बुजुगों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। एसपी भुवन भूषण यादव, एडिशनल एसपी सिटी लोकेंद्र दादरवाल, डिप्टी चांदमल सिंगारिया मौके पर पहुंचे। इस दौरान बड़गांव, अंबामाता और सुखेर थाना पुलिस की मौजूदगी रही।