उदयपुर, 11 मई 2022 : उदयपुर का जगदीश मंदिर जहाँ जन आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है,वहीं पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों का यहाँ नियमित आना जाना होता है। अपनी भव्यता को लेकर विश्व विख्यात जगदीश मंदिर पूरे विश्व में अपना विशिष्ट स्थान रखता है।
लेकिन वर्तमान में जगदीश मंदिर रख रखाव के अभाव में उपेक्षा का शिकार है और मंदिर की दीवारों पर जगह जगह पेड़ उग आए है,जो मंदिर की दीवारों को क्षति पहुँचा रहे है। इस पर संज्ञान लेते हुए उदयपुर के पर्यटक विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने संज्ञान लेते हुए देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त को पत्र लिखकर जल्द से जल्द कार्यवाही करने को कहा है जिससे मंदिर की ख्याति बनी रहे और मेवाड़ की धरोहर अक्षुण्ण बनी रहे।
अब देखना ये है कि मंदिर की सुरक्षा के लिए देवस्थान विभाग कितनी जल्दी जागरूक होता है और कार्यवाही अमल में लाता है।