उदयपुर 5 जनवरी 2022: उदयपुर में कोरोना संक्रमण लगातार फैलता चला जा रहा है ।जहां बीते दिन केवल 9 कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे, वही आज उदयपुर जिले में 28 कोरोना मरीजों की मिलने की पुष्टि उदयपुर सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी द्वारा की गई है ।
संक्रमितों में 19 व्यक्ति शहरी क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं, जिनमें से छह कोरोना वारियर्स हैं। 10 व्यक्ति नए केस के रूप में पहचाने गए हैं और तीन क्लोज कांटेक्ट हैं ।
वहीं ग्रामीण इलाके से 9 व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं, जिनमें तीन व्यक्ति कोरोना वारियर्स हैं । एक व्यक्ति क्लोज कांटेक्ट और पांच व्यक्ति नए केस के रूप में पहचाने गए हैं।
इस तरह उदयपुर में अब तक 56532 व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमित व्यक्ति दुर्गा हिल्स कॉलोनी नीमच खेड़ा देवाली, न्यू अहिंसापुरी फतहपुरा, पुलिस लाइन टेकरी, पारस जेके अस्पताल शोभागपुरा, गीतांजलि हॉस्पिटल केंपस एकलिंगपुरा, जिंक कॉलोनी देबारी, एमपी कॉलोनी सेक्टर 13, प्रगति आश्रम के पास सेक्टर 14, लेक गार्डन अपार्टमेंट सेक्टर 14, एकलिंगपुरा कलड़वास, गुरुदेव अपार्टमेंट मॉडर्न कॉन्प्लेक्ससेलिब्रेशन मॉल के पीछे, स्काई हाइट्स अपार्टमेंट भुवाणा, अलकापुरी फतहसागर के पास, पिम्स कैंपस उमरडा, पीएमसीएच भीलो का बेदला, जगत माता की बाड़ी, आदिनाथ नगर फतहपुरा ,बनेड़ा हाउस फतहपुरा, महावीर कॉलोनी बेदला रोड, मयंक कॉलोनी खाराकुआ 100 फीट रोड,हरिओम घाटी दरवाजा ऋषभदेव आदि इलाकों से पाये गए है।
वर्तमान में 50 व्यक्ति होम आइसोलेशन पर हैं और 50 ही एक्टिव केस हैं।