उदयपुर 1 जनवरी 2022 : राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं ।आज राजस्थान में 301 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की मिलने की पुष्टि हुई है , जिनमें से 192 कोरोना पॉजिटिव जयपुर से हैं।
वही उदयपुर से 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मिलने की पुष्टि हुई है। 2123 जाँचो में 2118 व्यक्ति नेगेटिव पाए गए है । 3 व्यक्ति नए केस के रूप में शहरी क्षेत्र से और 2 व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र से नए केस के रूप में पहचाने गए है।
उदयपुर में अब तक 56487 कोरोना पॉजिटिव रोगियों की पुष्टि हो चुकी है।
कोरोना पॉजिटिव अभिनंदन कॉम्पलेक्स केशव नगर यूनिवर्सिटी रोड ,नागदा रेस्टोरेंट स्ट्रीट,महावीर कॉलोनी, साइफन चौराहे के पास,बेदला रोड़ बड़गांव,पंचवटी फतहपूरा, हनुमान मंदिर के पास,मंदिर रोड़ बड़गांव,जगत माता की बाडी,गैलेक्सी अपार्टमेंट के पीछे, पुराना फतहपुरा से पाए गए है।
अभी उदयपुर में 24 एक्टिव केस है और 24 व्यक्ति होम आइसोलेशन पर है।