उदयपुर 14 दिसंबर 2021 : उदयपुर शहर में कोरोना वायरस संक्रमितों का मिलना लगातार जारी है। आज शाम उदयपुर सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी द्वारा प्राप्त सूचना के मुताबिक उदयपुर शहर में चार व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं , जिनमें से 2 नए केस के रूप में, एक क्लोज कांटेक्ट के रूप में और एक कोरोना वारियर्स के रूप में सामने आया है।
इस तरह अब तक उदयपुर में कुल 56448 व्यक्ति करोना से संक्रमित हो चुके हैं ।
संक्रमित व्यक्ति रोड नंबर 4 अशोक नगर, माधव कॉलोनी कालका माता मंदिर के पीछे, न्यू अहिंसापुरी अहिंसा अपार्टमेंट फतेहपुरा, और सिद्धि गणपति पार्क काम्प्लेक्स, सेक्टर 8 से पाए गए है।
इस तरह उदयपुर में फिलहाल 21 व्यक्ति कोरोना के होम आइसोलेशन पर है और 21 ही एक्टिव केस है।