उदयपुर 30 दिसंबर 2021 : उदयपुर में आज शाम तीन कोरोना पॉजिटिव रोगियों के मिलने की पुष्टि उदयपुर सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी द्वारा की गई है ।
तीनों पेशेंट उदयपुर के शहरी क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं और नए केस के रूप में पहचाने गए है। पॉजिटिव व्यक्ति करधर कंपलेक्स सेक्टर 14, नियर कुशल बाग रोड नंबर 3 केशव नगर ,अंबावगढ़ आयुर्वेदिक कॉलेज अंबा माता के पास से पाए गए हैं ।
वर्तमान में उदयपुर में 17 व्यक्ति होम आइसोलेशन पर हैं और टोटल एक्टिव केस 18 है।