उदयपुर 16 दिसंबर 2021: उदयपुर में आज दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि CMHO डॉ दिनेश खराड़ी द्वारा की गई है। संक्रमित अजंता होटल स्ट्रीट ,हाथीपोल और चाणक्यपुरी सेक्टर 04 के रहने वाले है।
इस तरह उदयपुर में अब तक 56454 कोरोना संक्रमित मिल चुके है और इनमें से 55678 व्यक्ति सही हो चुके है। फ़िलहाल 22 एक्टिव मरीज है और 22 व्यक्ति होम आइसोलेशन पर है।