उदयपुर 04 दिसंबर 2021: उदयपुर में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती चली जा रही है । आज उदयपुर सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी से मिली सूचना के मुताबिक 1610 रोगियों की जांच में 1608 व्यक्ति नेगेटिव पाए गए हैं । इसके साथ ही दो व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं । दोनों ही व्यक्ति शहरी इलाके से ताल्लुक रखते हैं, जिनमें से एक नए केस के रूप में और दूसरा क्लोज कांटेक्ट के रूप में सामने आया है।
इस तरह उदयपुर में अब तक 56427 व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके है ।
संक्रमित व्यक्ति ज्ञान मंदिर स्कूल के पीछे हिरण मगरी, जगदंबा आश्रम के पास और न्यू भूपालपुरा से पाए गए हैं। इसी तरह अब तक 55660 व्यक्ति कोरना संक्रमण से सही हो कर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में 13 व्यक्ति होम आइसोलेशन पर हैं और 13 एक्टिव संक्रमित मरीज हैं।