उदयपुर 19 मार्च 2022: उदयपुर जिले में आज एक भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। उदयपुर सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी से मिली सूचना के मुताबिक 139 कोरोना जांचों में 0 कोरोनावायरस पॉजिटिव हैं।
इसके साथ ही उदयपुर में अब तक 26 व्यक्ति होम आइसोलेशन पर हैं और 26 से एक्टिव कोरोना मरीज है।