उदयपुर, 31 जनवरी। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने सोमवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। कलक्टर ने कोरोना मृतकों के आश्रितों को समय पर सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि कोरोना काल में जो बच्चे अनाथ हो गये है और जो महिलाएं विधवा हो गई है उन्हें संबल प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जा रही। सरकार की इन योजनाओं का लाभ इन जरूरतमंदों को समय पर मिले इसके लिए प्रभावी प्रयास करें।
कलक्टर ने कोरोना प्रबंधन के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से किये जा रहे प्रयासों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने टीकाकरण को प्रभावी बनाने एवं हर व्यक्ति को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाए इसके लिए संबंधित विभागों को मिलकर समन्वित प्रयास करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने पालनहार योजना की प्रगति के संबंध में चर्चा करते हुए योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए पात्रजनों को प्राथमिकता से लाभान्वित करने की बात कही। उन्होंने ई-मित्रों के माध्यम से होने वाले राजकीय कार्यों की जानकारी प्राप्त की और ई-मित्रों से दी जा रही सुविधाओं का लाभ समय पर मिले इसके प्रभावी प्रयास करने के निर्देश दिए।
बैठक में राशन की दुकानों की स्थिति के बारे में चर्चा करते हुए पात्रजनों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न सुविधाओं प्रदान करने के निर्देश दिये। बैठक में पशुपालन विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए पशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, पीएचईडी विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, बिजली विभाग से जुड़े कार्यों को समय पर पूरा करने एवं विद्युत विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी कलक्टर ने दिये। नगर निगम द्वारा जारी कार्यों की भी समीक्षा कर कार्यों को समय पर पूर्ण कर लोगों को राहत प्रदान करने की बात कही। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बुनकर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।