उदयपुर, 29 अक्टूबर 2022 : राजस्थान के उदयपुर शहर में एक मूक बधिर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया आया। बताया जा रहा है कि जाँच के दौरान पता चला है कि मूक बधिर युवती पांच माह की गर्भवती है। हिरण मगरी के थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि 21 अक्टूबर को कुछ लोगों ने एक मूकबधिर युवती को लावारिस अवस्था में घूमते देखा जिसके बाद उसे सुखेर में एक ‘आश्रय स्थल’ पर भेजा गया। इसके बाद उक्त युवती अगले दिन वहां दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी तो उसके पांव में चोट लग गई, जिसके बाद उसे एमबी अस्पताल लाया गया। अस्पताल में जांच में उसके चार पांच महीने की गर्भवती होने का पता चला।
लैंग्वेज ट्रांसलैटर से करवायी बात तो हुआ खुलासा
इसके बाद मामले की तह तक पहुँचने के लिए जब पुलिस ने युवती को भाषा विशेषज्ञ की मदद से बात करवायी तब युवती ने खुद के साथ दुष्कर्म होने की बात बताई। इसके बाद 23 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया। सूत्रों के अनुसार युवती ने तीन लोगों की पहचान की है और वे भी मूक बधिर हैं। पुलिस डीएनए एवं अन्य तरह की जांच कर रही है। युवती के पिता नहीं हैं, जबकि मां घरेलू सहायिका का काम करती है।
पुलिस ने जब मूक बधिर युवती की मां से संपर्क किया, तो उन्हें पता चला कि उदयपुर जिले के सुखेर थाने में दुष्कर्म का मामला पहले ही दर्ज हो चुका है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि परिवार को पता था कि महिला के साथ बलात्कार हुआ है, लेकिन बदनामी के डर से वे पिछले पांच महीनों से इस घटना को छिपा रहे थे। इसी वजह से महिला अपने परिवार से अलग रह रही थी।