उदयपुर 6 जनवरी 2022 : उदयपुर में आज कोरोना की तीसरी लहर की आहट की पुष्टि हो चुकी है। पिछले दिन की तुलना में आज लगभग 3 गुना कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि उदयपुर सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी द्वारा की गई है। जिसमें 89 कोरोना वायरस रोगी उदयपुर में मिले हैं । कोरोना वायरस पॉजिटिव रोगियों में 71 व्यक्ति शहरी क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। जिनमें 8 कोरोना वॉरियर्स हैं। नए केस के रूप में सात व्यक्ति पहचाने गए हैं और तीन व्यक्ति क्लोज कांटेक्ट हैं ।
इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र से 18 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें छह व्यक्ति क्लोज कांटेक्ट के रूप में और 12 व्यक्ति नए केस के रूप में पहचाने गए। इस तरह उदयपुर जिले में अब तक कोरोना वायरस रोगियों की संख्या 56621 पहुंच चुकी है ।
संक्रमित व्यक्ति जूनियर गर्ल्स हॉस्टल आरएनटी केंपस ,लेक सिटी रेजिडेंसी अपार्टमेंट ,शोभागपुरा ,ओल्ड पीजी हॉस्टल जीएमसीएच, कल्याण विहार, पुरोहितों की मादड़ी, ए आर ड्रीम्स सोसाइटी सेक्टर 3, गिरजा व्यास पेट्रोल पंप, बेड़वास प्रताप नगर, चीरवा बड़गांव, सहेली नगर सुखाडिया सर्कल, न्यू अशोक विहार, शोभागपुरा 100 फिट रोड, संस्कार नवरत्न कंपलेक्स, मदरहुड बॉयज हॉस्टल प्रताप नगर, पुलिस लाइन टेकरी,मेघवालों का मोहल्ला ,नई पंचवटी ,गुरु करण अपार्टमेंट सेक्टर 13, सेवन लेक होटल, सुखाडिया सर्कल ,श्रीनाथ ट्रेवल्स के पीछे लक्ष्मी नगर सेक्टर 8 ,रामद्वारा चौक, भोपालवाड़ी, गोविंद नगर सेक्टर 13, माधवनगर, शोभागपुरा, गोविंद नगर सेक्टर 13 ,शिव पार्क कॉलोनी, दुर्गा नर्सरी रोड, स्वरूप सागर, शिक्षा भवन चौराहा ,सिख कॉलोनी, कुम्हारों का भट्टा ,अशोक विहार, सेक्टर 3, बी ब्लॉक सज्जन नगर, जिंक स्मेल्टर देबारी, बड़ी बड़गांव ,तिरुबिल अपार्टमेंट न्यू फतहपुरा, मल्लातलाई एसबीआई बैंक के पीछे, ब्राह्मणों का वडा, बड़गांव, कालका माता मंदिर पहाड़ा ,जय श्री कॉलोनी बोहरा गणेश, अलीपुरा यूको बैंक के पीछे भोपालपुरा ,समर्पित कंपलेक्स साइफन चौराहा, पानेरी उपवन बेदला रोड, वारीयों की घाटी जगदीश मंदिर, पेट्रोलियम अपार्टमेंट सुखाडिया सर्कल ,रामगिरि बड़गांव, धाभाई जी की बाड़ी कृष्णा कॉन्प्लेक्स, शक्ति नगर गली नंबर 12, शिवम अपार्टमेंट चेटक सर्कल, लक्ष्मी नारायण नगर सवीना,मीरा नगर चित्रकूट नगर, सुभाष नगर बीएन कॉलेज, डबोक चौराहा मावली रोड, नुरदा मावली, गोविंद नगर सेक्टर 13, तिलक विनायक अपार्टमेंट, जगत मेहता की बाड़ी ,फतहपुरा, आई आई एम बॉयज हॉस्टल,राव जी का हाटा,जवाहर नगर, जी ब्लॉक हिरण मगरी सेक्टर 14, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड टाउनशिप देवारी, फ्लोरा टावर पुला आदि इलाकों से मिले है।
उदयपुर वर्तमान में 138 व्यक्ति होम आइसोलेशन पर हैं और टोटल 143 एक्टिव केस है।