जयपुर,28 जनवरी 2022 : राजस्थान में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने जहां रीट परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को लेकर राज्य सरकार पर प्रश्नचिन्ह खड़ा की है वहीं उन्होंने अब पटवारी परीक्षा में हुई धांधली ऊपर ध्यान आकर्षित करते हुए राजस्थान सरकार पर कई आरोप लगाए हैं डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा-"पटवारी परीक्षा में भारी स्तर धांधली के तथ्य सामने आ रहे हैं। करवा चौथ से एक दिन पहले महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा हुई थी, जिसमें A, B, C नाम के पुरुष अभ्यर्थियों के बाद सीधे M नाम के छात्रों को शामिल किया गया। क्या ऐसा अपने चहेतों का चयन करने के लिए किया गया? पटवारी परीक्षा के परिणाम पर अभ्यर्थियों की आपत्ति के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसे नॉर्मलाइजेशन कमेटी के समक्ष विचारार्थ रखने का फैसला किया है। यानी बोर्ड ने बिना नॉर्मलाइजेशन कमेटी के हरी झंडी के परिणाम जारी किया है। ऐसा करने के पीछे बोर्ड का क्या मकसद था?बोर्ड ने स्केलिंग के नाम पर पटवारी परीक्षा में भारी धांधली की है। परीक्षा चार चरणों में हुई थी। पहले तीन चरणों के मुकाबले अधिक प्रश्न सही करने के बावजूद चौथी पारी के बहुत कम अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। पटवारी परीक्षा का सिलेबस एक था और पेपर बनाने वाली एजेंसी भी एक ही थी। फिर प्रश्न-पत्रों का स्तर एक जैसा होने की बजाय अलग-अलग क्यों था? क्या ऐसा स्केलिंग की आड में अपनों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया?"