उदयपुर, 25 जुलाई 2022: उदयपुर में मंदिरों में चोरियां रुकने के नाम नहीं ले रही है। जहाँ दो दिन पहले उदयपुर के उबेश्वर महादेव की पहाड़ी पर स्थित वैष्णों माता के मंदिर में चोरी की घटना में मंदिर के चांदी के छत्र चोरी हो गए थे और प्रतिमाएं खंडित हो गयी थी। वही आज फलासिया क्षेत्र के बिछीवाड़ा स्थित माताजी के मंदिर में चोरी की सूचना सामने आयी है।
सूत्रों के अनुसार चोर मंदिर के दानपात्र की नकदी सहित माता के गहने चुरा ले गए है।इस पर मंदिर के पुजारी और ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। हालांकि अभी तक फलासिया थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।