उदयपुर,06 अप्रैल 2023: हनुमान जन्मोत्सव के दिन उदयपुर के सबसे प्राचीन हनुमान मंदिरों में से एक बदनोर हवेली के पास स्थित मंशापूर्ण हनुमान की भव्य शोभायात्रा आज दिन में 11 बजे मंदिर से निकली।शोभायात्रा में 1 हाथी, 2 ऊँट और 11 सफेद रंग के घोड़ों के साथ,भगवान राम की प्रतिमा और कई अन्य झांकियां मन मोह रही थी। शोभायात्रा में सबसे आगे छोटे बच्चों का दल तो ठीक पीछे गजराज चल रहे थे। शोभायात्रा में हकीम खां के सफेद घोड़ों ने पूरे रास्ते नृत्य कर सबका मन मोह लिया। वहीं पीछे सुपर स्टार बैंड के साथ अन्य बैंड चल रहे थे। ढोल मंजीरों की आवाजों के साथ अखाड़ा प्रदर्शन ने भी लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया।
इसके साथ ही सैकड़ो महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुई और रास्ते भर लोगों के घरों से और सड़कों से पुष्प वर्षा होती रही। वहीं उदयपुर के धर्मावलंबियों द्वारा रास्ते में जगह जगह कोल्ड ड्रिंक, आइस क्रीम, कुल्फी, फ्रूटी, आलू बड़े,बिस्किट, चॉकलेट के काउंटर लगाए गए थे।
सबसे पीछे सजी हुई जीप में मंशापूर्ण हनुमान को चढाई जाने वाली विश्व की सबसे लंबी पगड़ी चल रही थी। शोभायात्रा का एक समय एक छोर रंग निवास तो दूसरा छोर जगदीश चौक तक पहुँच गया था।
मंशापूर्ण हनुमान मंदिर नवयुवक मण्डल द्वारा हनुमानजी को छप्पन भोग के साथ ही शाम को हेमराज जी के अखाड़े में महा प्रसादी का आयोजन किया गया है जिसमें 40 हज़ार से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है।