उदयपुर 15 जनवरी 2022 : उदयपुर में दलित, गरीबों और SC /ST की जमीनों को येन केन प्रकारेण साम दाम दण्ड भेद द्वारा खरीदने और कब्जाने का खेल चरम पर है। न केवल शहर के आसपास बल्कि हाईवे से लगती बेशकीमती जमीनों को ओने पौने दाम पर भूमाफिया खरीद कर ऊँची कीमतों पर बेच रहे है। ऐसे कई केस पुलिस और न्यायालय में लंबित है और भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है।
ऐसे ही उदयपुर के एक केस को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला को कुछ लोग धमकियां देकर उसको हटाने का प्रयास कर रहे है। मामले को लेकर पॉलिटिकल एक्टिविस्ट हंसराज मीणा ने ट्वीट कर कहा-" उदयपुर में एक गरीब आदिवासी विधवा महिला एवं उसकी बेटी व अन्य परिजनों की बेशकीमती भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। राजस्थान पुलिस जानलेवा हमला करने वाले भूमाफियाओं व उसके गुर्गों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करें और शीघ्र गिरफ्तार करें।उदयपुर के आदिवासी क्षेत्रों में पहले भी कंपनियों के नाम से कई जमीने हड़प ली गई और यहां के निवासियों को पलायन होकर अन्य राज्यों में जाना पड़ा है जिनका खामियाजा आने वाली पीढ़ी भुगत रही है। ऐसे भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।"
उदयपुर में एक गरीब आदिवासी विधवा महिला एवं उसकी बेटी व अन्य परिजनों की बेशकीमती भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। राजस्थान पुलिस जानलेवा हमला करने वाले भूमाफियाओं व उसके गुर्गों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करें और शीघ्र गिरफ्तार करें। @PoliceRajasthan @ashokgehlot51 pic.twitter.com/N7bPZAsk24
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) January 14, 2022
“In Udaipur the valuable land of a poor tribal widow woman and her daughter and other relatives is being forcibly occupied by the land mafia. Rajasthan Police should register a case against the land mafia and his accomplices who carried out the deadly attack and arrest them soon” https://t.co/eMhR482PA2
— Randa HABIB (@RandaHabib) January 15, 2022
उक्त मामलें पर उदयपुर पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि -"उक्त घटना के सन्दर्भ में पुलिस थाना अम्बामाता पर प्रकरण दर्ज होकर अनुसन्धान वृताधिकारी पश्चिम उदयपुर द्वारा किया जा रहा है।"
@UdaipurPolice @RajPoliceHelp उक्त घटना के सन्दर्भ में पुलिस थाना अम्बामाता पर प्रकरण दर्ज होकर अनुसन्धान वृताधिकारी पश्चिम उदयपुर द्वारा किया जा रहा है।
— Udaipur Police (@UdaipurPolice) January 14, 2022
मामले में रोचक बात ये है कि उक्त घटना पर अब विदेशी पत्रकार भी दिलचस्पी लेकर मामलें को तूल देने में लग गए है। AFP न्यूज़ जॉर्डन की पूर्व डायरेक्टर और पत्रकार रांडा हबीब ने घटना का वीडियो ट्वीट किया और कहा कि उदयपुर में भूमाफियाओं ने एक विधवा और उसकी गरीब बेटी की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। उदयपुर पुलिस को इन भूमाफियाओं के खिलाफ केस दर्ज कर इन्हें तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।