उदयपुर, 23 नवम्बर 2022 : उदयपुर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 रियल स्टेट और फाइनेंस समूह के ठिकानों पर अलसुबह छापामारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने उदयपुर के 35 और मुंबई के दो ठिकानों पर एक साथ छापामारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है । सूत्र बता रहे हैं कि रियल स्टेट व्यवसाई निर्मल जैन और रमेश जैन के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है, जिसमें अघोषित संपत्ति का पता लगाया जा रहा है।
बताते चलें कि उदयपुर के एक्मे और अरिहंत ग्रुप के रियल स्टेट व्यावसायिकों के यहां आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है । सूत्रों के अनुसार अरिहंत ग्रुप के कालू लाल जैन और एक्मे ग्रुप के निर्मल जैन और रमेश जैन के यहां फिलहाल आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है।
दोनो कारोबारी समूह के ठिकानों जैसे सवीना, हिरणमगरी और सर्वऋतु विलास इलाकें के व्यापारियों के ठिकाने पर कार्यवाही जारी है।
फाइनेंस से जुड़े एकमे ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर गोगुंदा और जिले के विभिन्न कस्बों में स्थित कंपनी के कार्यालयों में कार्यवाही जारी है। करीब 40 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ जाँच का काम जारी है।