सवीना थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर पर शव फेंकने के मामले में पुलिस द्वारा मृतका की पहचान कर ली गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतका ने किसी युवक के चक्कर में अपने के पति को छोड़ दिया और बाद में वो गलत काम करने लगी थी। इसके साथ ही मृतका को नशे की लत भी थी।
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह आरएचजी कॉम्पलेक्स के पास पुनः सूर्या नगर तितरड़ी में आबादी की तरफ जाने वाली रोड पर एक बोरा पड़ा था। बोरे को ऊपर से बांध रखा था और बोरे के पास ही खून पड़ा था। यह देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर सविना थानाधिकारी फूलचंद दोनों टेलर मय जाब्ते के मौके पर गए और बोरे को खोलकर देखा तो महिला का शव निकला।
मृतका के दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में कैपिटल में रामसेवा- सुमन लिखा हुआ है और दिल का टेटू गुदा है। टेटू के बीच में अंदर अंग्रेजी में कैपिटल में लव और एस लिखा हुआ है। किसी ने इस महिला के सिर पर भारी हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी और शव को बोरे में भरकर यहां पर लाकर फेंक दिया।
पुलिस ने मृतका के फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर लिया और फोटो को शहर में लोगों को दिखाया। इस पर उदियापोल क्षेत्र में लोगों ने बताया कि इस महिला का पति भी उदयपुर में ही रहता है । पुलिस ने मृतका के पति से सम्पर्क कर पूछताछ के लिए बुलाया।
मृतका की पहचान सुमन - 33 वर्ष पत्नी रामसेवक राजपूत निवासी परावन नयागांव मध्यप्रदेश के रूप में हुई। मृतका पति ने बताया कि पत्नी ने उसे 5 साल पहले छोड़ दिया था और अलग रह रही थी। कई बार समझाने का प्रयास किया पर वह नहीं मानती थी और घर छोड़कर चली जाती थी। पति रामसेवक ने बताया कि उसकी शादी 17 साल हो गए थे और उसके दो बच्चे है। पति रामसेवक ने बताया कि उदयपुर में रहकर पेंटर का काम करता है और पुलां में रहता है।
पुलिस जांच में सामने आया कि उक्त महिला सुमन उदयपुर में रोडवेज बस स्टैंड के बाहर लगे पुलिस के केबिन के पास पड़ी रहती थी। दिन में यह अलग-अलग लोगों के साथ पैसे लेकर घूमती रहती थी। कभी यह अमृत नमकीन के पास में बाथरूम के आस- पास वाली दुकानों के बाहर सोती रहती थी। मृतका के पीहर पक्ष भी सुमन की इन हरकतों से परेशान था । पीहर पक्ष ने भी इसे समझाने का काफी प्रयास किया था, पर यह नहीं मानती थी।