प्रताप नगर में निगम की बड़ी कार्यवाही,अवैध मंजिल को किय पंचर,कोर्ट से भी नहीं मिली राहत,आयुक्त के निर्देश पर हुई कार्यवाही
उदयपुर। नगर निगम द्वारा मंगलवार को प्रताप नगर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बिना स्वीकृति के निर्माण की गई अवैध मंजिल की छत को पंचर किया गया।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि मंगलवार को नगर निगम द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बिना स्वीकृति के निर्माण की गई अतिरिक्त मंजिल की छत को पंचर किया गया। निगम आयुक्त खन्ना के अनुसार प्रताप नगर ई क्लास निवासी भरत सेनानी द्वारा प्रथम तल पर गैर कानूनी रूप से अतिरिक्त मंजिल का निर्माण करवा दिया गया था निगम के संज्ञान में आने पर नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए संबंधित को तीन नोटिस दिए गए लेकिन नोटिस का कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। इसी को लेकर नगर निगम द्वारा मंगलवार को कार्रवाई करते हुए अवैध मंजिल की छत को पंचर किया गया। कार्यवाही के दौरान निगम राजस्व निरीक्षक मोहित अग्निहोत्री, विजय जैन, राहुल मीणा के साथ निगम दस्ता मौजूद रहा।
कोर्ट से भी नहीं मिली राहत
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि परिवादी द्वारा नगर निगम से मिले नोटिस पर न्यायालय की शरण ली गई। न्यायालय में नगर निगम का ने भी अपना पक्ष मजबूती से रखा जिस पर न्यायालय ने राहत नहीं देते हुए स्थगन आदेश देने के लिए मना कर दिय।
आयुक्त ने की अपील
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि शहरवासी बिना स्वीकृति के निर्माण नहीं करे व अपने निर्माणाधीन मकान अथवा वाणिज्यिक प्रतिष्ठान नगर निगम से मिली स्वीकृति अनुसार ही निर्मित करें जिससे उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो। निगम द्वारा बार-बार अपील करने के उपरांत भी कई लोगों द्वारा अवैध निर्माण किए जा रहे हैं जिन पर निगम द्वारा कभी भी करवाई की जा सकती है।