उदयपुर शहर के मोचीवाड़ा इलाके में तनाव,मन्दिर के पास मिली मांसाहारी झूठन, भारी पुलिस बल तैनात
राजस्थान में भारत बंद के बीच उदयपुर शहर के मोचीवाड़ा इलाके में तनाव के बीच पुलिस बल तैनात किया गया है। मोचीवाड़ा स्थित मंदिर के पास झूठन डालने पर बवाल मच गया। घटना को लेकर समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सुरक्षा के दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस के मुताबिक उदयपुर के मोचीवाड़ा इलाके में देर रात अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर के पास मांस के टुकड़े फेंक दिए थे। आज सुबह जब लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तभी घटना से गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और नारेबाजी की। इस पर पुलिस अधिकारियों ने लोगों से समझाइश की और मामला शांत कराया। फिलहाल, मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।