उदयपुर के मल्लातलाई इलाके में दो गुटों के बीच मारपीट होने से तनाव बढ़ गया है। सूत्रों के अनुसार दो समुदायों के बीच हथियारों से मारपीट की घटना हुई है। इसमें से कुछ लोगों को एमबी चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया है । मौके पर से पथराव की सूचना आई है। अंबामाता थाना क्षेत्र के अलावा अन्य थाना क्षेत्र से पुलिस बल सहायता के लिए बुलाया गया है। अंबामाता थाना इलाके में दो पक्षों में तनाव बना हुआ है। आपसी तकरार के बीच एक गुट के लोगों द्वारा कारों में की तोड़फोड़ की सूचना आई है। बड़ी संख्या में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर तैनात किया गया है।