उदयपुर, 07 जून 2022 : भक्तों के संकट दूर करने वाले वासुदेव श्रीकृष्ण , प्रभु जगदीश जी अपने समस्त भक्तों के कष्ट दूर करते है। उनकी शरण मे जाने वाला समस्त भय, दुःख दारिद्र , संकटो से दूर रहता है , प्रभु अपने भक्तों पर वात्सल्य भाव रखते है और समस्त आशीषों से कृतार्थ करते है।
उदयपुर शहर का जगदीश मंदिर , प्रभु का अत्यंत प्राचीन और नयनाभिराम मंदिर है। यह मंदिर कई वर्षों से विभागीय अनदेखी के कारण कुछ जगहों पर जीर्ण शीर्ण हो रहा था जिसके लिये बजट की आवश्यकता थी, लेकिन लाखो रुपये देवस्थान विभाग को मंदिर से प्राप्त होने के बावजूद मंदिर के खर्च के लिये उपलब्ध नही हो पा रहे थे। मंदिर जीर्णोद्धार के लिये अग्रणी संस्था इंटेक ने लगभग 5 लाख का आरंभिक एस्टीमेट दिया था जो भी देवस्थान विभाग कई समय से उपलब्ध नही करवा पाया। जिसके बाद शहर के लिये सामाजिक सरोकार रखने वाले "उदयपुर चौपाल " ग्रुप के माध्यम से ग्रुप एडमिन दिनेश भट्ट द्वारा एक जन जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया जिसके बाद पर्यटन उपनिदेशक अधिकारी शिखा सक्सेना ने सबसे पहले 11 हजार की राशि का सहयोग किया उसके बाद कारवाँ चल पड़ा। उदयपुर ही नहीं अपितु राजस्थान के कई लोग मंदिर संरक्षण के लिए भामाशाह के रूप में सामने आए।
उदयपुर के शिव दल प्रमुख मनीष मेहता और उनकी टीम का योगदान भी अमूल्य रहा वे प्रारंभ से मंदिर के विकास कार्यों के लिये जुड़े रहे। साथ ही पत्रकार जयवंत भैरविया ने मंदिर संरक्षण के लिए अलख जगाने के लिए सोशल मीडिया पर एक मुहिम चला कर अभियान को वृहद रूप देने में अपना महत्ती योगदान दिया है।
आज भक्तों के प्रयास का ही परिणाम रहा जो दिल्ली से विशेषज्ञों का दल जगदीश मंदिर जीर्णोद्धार हेतु निरीक्षण के लिये पहुँचा। दल में धर्मेंद्र मिश्रा डायरेक्टर टेक्निकल (इंटेक),ललित कुमार (सीनियर कंसर्वेटर,इंटेक), ललित पांडेय (कन्वेनर , इंटेक) गौरव सिंघवी (को-कन्वेनर,इंटेक) शामिल थे। इसके साथ ही भामाशाह कुलदीप सिंह चंदेला (प्रेसिडेंट, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन, राजस्थान) भी उपस्थित थे।
कहते है भक्त और भगवान का रिश्ता दिल की गहराई का होता है । भगवान को हमेशा अपने भक्तों की चिंता रहती है और भक्त अपने आराध्य के लिये समर्पित रहता है , समर्पण के इसी भाव को भक्तों ने चरितार्थ कर दिया।
जगदीश मंदिर की दीवारों से वनस्पति हटाने हेतु इंडियन नेशनल ट्रस्ट ऑफ आर्ट कल्चर एंड हेरीटेज संस्था में आर्थिक सहयोग की खाता डिटेल्स निम्न प्रकार है:
खाता धारक का नाम : इंटेक उदयपुर रीजनल चैप्टर
बैंक : यूको बैंक,अम्बामाता, मल्ला तलाई के पास,उदयपुर
खाता संख्या : 01260100004040
IFSC : UCBA0001583