उदयपुर, 27 नवम्बर 2022 :उदयपुर के उबेश्वर के जंगलों में युवक-युवती के जघन्य हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं । आरोपी तांत्रिक भालेश कुमार ने सुनियोजित प्लान के तहत 'परफेक्ट मर्डर' करने की कल्पना दृश्यम फिल्म से ली थी। इसके लिए उसने हफ्तों पहले तैयारी करना भी शुरू कर दिया था। इन तैयारियों में चाकू की धार को पत्थर से गिस कर पैना बनाया और फेविक्विक की अलग-अलग शीशियों से भरकर 200 मिलीलीटर सुपर ग्लू को एक बोतल में रखकर तैयार किया। सूत्र बता रहे हैं कि मर्डर की परिकल्पना के लिए उसने दृश्यम मूवी कई बार देखी भी थी।
इसके साथ ही पकड़े जाने से बचने के लिए उसने अपराध स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में जानकारी भी हासिल की थी ,ताकि वह किसी भी तरह उन सीसीटीवी कैमरा की पहुंच में आने से बच सकें ।
आपको बताते चलें कि जब 18 नवंबर को राहुल मीणा और उसकी कथित प्रेमिका सोनू कँवर के नग्न अवस्था में शव उबेश्वर के केला बावड़ी जंगल में मिले थे। तब विभत्स तरीके से की गई हत्या में उनके सिरो को पत्थर से बुरी तरीके से पीटा गया था । गला कटा हुआ था और प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटें भी थी। इसके साथ ही उन दोनों लोगों की त्वचा के कुछ हिस्से बुरी तरीके से छिले हुए दिखाई दे रहे थे ।
शुरुआत में ही पुलिस को सन्देह हो गया
शुरुआती तौर पर स्थानीय पुलिस को ऑनर किलिंग या लूट का संदेह हो रहा था, लेकिन जांच में पता चला कि मरने से पहले उनकी आंखों, मुंह और शरीर को सुपरग्लू से चिपकाने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही घटनास्थल पर पुलिस को कई अन्य सबूत भी मिले थे, जिसमें दंपत्ति के कपड़े और उनके जूते एक पेड़ के पास में साफ-सुथरी अवस्था में पड़े हुए थे। इसके साथ ही सोनू कुंवर के सोने की चेन भी सही सलामत थी। इससे पुलिस को एहसास हो गया कि मामला लूट का तो कतई नहीं है। ऐसे में स्थानीय पुलिस का एहसास हुआ कि ये एक साधारण हत्या नहीं हो सकती।
साथ ही पुलिस को यह बात भी गले नहीं उतरी थी सेक्स करते कपल पर किसने सुपरग्लू उड़ेला होगा?
क्यों मारना चाहता था तांत्रिक युवक और युवती को ?
तांत्रिक भावेश कुमार कथित तौर पर हत्या की योजना बनाई थी क्योंकि उसके अनुसार राहुल उसकी बड़ी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाने की चाह रख रहा था। इस बाबत भनक लगते ही तांत्रिक भावेश कुमार गुस्से से आग बबूला हो गया और उसने सोनू के परिवार को राहुल के साथ उसके विवाहोत्तर संबंधों के बारे में बता दिया। साथ ही तांत्रिक भावेश कुमार के अनुसार उसे युगल द्वारा बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकियां भी दी जा रही थी।
किस गलती से पकड़ा गया तांत्रिक भालेश कुमार
लेकिन भालेश कुमार ने एक गलती कर दी ।वह जंगलों के एक पुराने घर के पिछले हिस्से में लगे कैमरे को ट्रेस नहीं कर पाया और इसी कैमरे की मदद से पुलिस को घटना के संबंध में बड़े क्लू हाथ लग गए।