उदयपुर, 9 अक्टूबर 2022 : शिक्षा के माध्यम से समाज निर्माण व विकास के उद्देश्य से आजादी पूर्व वर्ष 1931 मे स्थापित विद्या भवन की नवीन कार्यकारिणी ने रविवार को कार्यग्रहण किया ।
लोकतांत्रिक तरीके से सामाजिक व शैक्षिक संस्था के संचालन मे अग्रणी रही विद्या भवन सोसायटी की वर्ष 2022-25 की कार्यकारिणी के चुनाव में उपाध्यक्ष , मानद सचिव, कोषाध्यक्ष सहित बारह सदस्यों का निर्विरोध चुनाव हुआ।
संस्था अध्यक्ष अजय एस मेहता की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे चुनाव अधिकारी पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बी आर भाटी ने निर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा की। हंसराज चौधरी उपाध्यक्ष, गोपाल बम्ब मानद सचिव, अनिल शाह मानद कोषाध्यक्ष व कोमल कोठारी, डॉ एन के बंसल, नीलिमा खेतान, दिलीप गलुण्डिया, हेमंत बोहरा, रेवती रमन श्रीमाली, प्रो अरुण चतुर्वेदी , शौकत हुसैन , प्रो अनिल कोठारी, डॉ दया दवे, हरीश माथुर, डॉ जितेंद्र तायलिया कार्यकारिणी सदस्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
अध्यक्ष अजय एस मेहता ने कहा कि कार्यकारिणी मे समाजसेवा , शिक्षा जगत व उद्योग जगत के प्रतिष्ठित नागरिकों का प्रतिनिधित्व है । स्वावलंबन, समरसता, सहिष्णुता , उद्यमिता, पर्यावरणीय समृद्धता , जैव विविधता संरक्षण जैसे विद्या भवन के शाश्वत मूल्यों की सर्व स्थापना के लिए कार्यकारिणी महत्ती भूमिका निभायेगी।