उदयपुर 04 दिसंबर 2021: उदयपुर के स्वरूप सागर झील के बेटे में खरपतवार सहित सड़ा गला कचरा और मृत जानवर के अवशेष दिखाई दे रहे हैं जिसके बारे में झील सुरक्षा व विकास समिति, उदयपुर के सदस्य तेज शंकर पालीवाल ने बताया कि स्वरुप सागर तालाब के पेटे में दुर्गंध मारते हुए सडे गले मृत जानवर के अवशेष और मांस के बोरे पडे हुए है ।
साथ ही यदि इस कूड़े को नही हटाया तो यह में धीरे-धीरे बहकर झील में जायेगा और तालाब के पानी को जहरीला बनायेगा। तालाब का पानी हम सभी नगरवासियों के पीने के लिए सप्लाई किया जाता है । वैश्विक महामारी के समय पानी की शुद्धता बनाए रखने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए ताकि आम जनता जल जनित रोगों से बच सके।