उदयपुर 1 फरवरी। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा है कि कोटड़ा क्षेत्र में अनाथ बच्चों को पालनहार योजना का लाभ दिलाने के लिए चलाया गया अभियान राज्य सरकार की मंशाओं को पूरा करेगा ऐसे में ग्राम पंचायत स्तर के कार्मिक 7 दिन में क्षेत्र में पालनहार योजना व विधवा पालनहार के पात्र की सघन सर्वे कर रिपोर्ट करें।
कलेक्टर मीणा मंगलवार को कोटडा पंचायत समिति सभागार में पालनहार सबलीकरण अभियान के तहत आयोजित विशेष शिविर को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर कलक्टर ने कहा कि समस्त सरकारी कार्मिक पूरी पूरी मेहनत करे कर आमजन के कल्याण की सरकार की मंशा सार्थक हो सके। कलक्टर ने लोगों से आह्वान किया कि बच्चों को शिक्षा दे, बाल श्रम से दूर रहे और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का पूरा पूरा लाभ उठावें। कलक्टर ने दोहराते हुए कहा कि कोटड़ा सर्वोच्च प्राथमिकता का क्षेत्र है और यहाँ के निवासियों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाते हुए विकास की मूल धारा में लौटाया जाएगा।
हिंदुस्तान जिंक देगा 60 लाख के सुपोषण राशन किट
इस मौके पर जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि कोटड़ा क्षेत्र के अनाथ बच्चों के लिए हिंदुस्तान जिंक आगे आया है और 60 लाख के राशन किट देने की सहमति दी है। उन्होंने बताया हिंदुस्तान जिंक द्वारा 3 हज़ार रुपए प्रति किट लागत वाले 2 हज़ार किट कोटड़ा क्षेत्र के लिए दिए जाएंगे।।
एसडीएम नीलम लखारा ने अपने संबोधन में पालनहार योजना से जुड़ने में आने वाली परेशानियों और उनको दूर करने के उपाय बताए। उन्होंने समस्त सरकारी कर्मियों को अनाथ बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कोटड़ा के पुलिस उपाधीक्षक कुशाल चौरडि़या.ने क्षेत्र में मौताणा और बाल श्रम की स्थितियों पर प्रकाश डाला और कहा कि हर व्यक्ति इस दिशा में सोचे तथा इन कुरीतियों को दूर करने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करे। कार्यक्रम में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की उपनिदेशक शीतल अग्रवाल ने आधार कार्ड तैयार करने में आने वाली परेशानियों और ईमित्र के माध्यम से योजनाओं का लाभ उठाने की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने कोटड़ा क्षेत्र में काम कर रहे 190 ईमित्र और नेटवर्क की समस्या के बारे में बताया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मांधाता सिंह राणावत ने विभागीय योजनाओं के प्रावधानों के बारे में बताया। इस दौरान सीडीपीओ गरिमा उपाध्याय, सीडीओ ओमप्रकाश आमेटा और अन्य अधिकारियों ने भी संबोधित किया।
बाल श्रमिक विद्यालय खोलने की मांग
कार्यक्रम दौरान समाजसेवी सरफराज शेख ने बताया कि मामेर क्षेत्र से ज्यादा बाल श्रमिकों का पलायन होता है। बताया गया कि पूर्व में यहाँ 10 बाल श्रमिक विद्यालय संचालित थे पर अब फिर से ऐसे विद्यालय खोलने की जरूरत है।
मॉडल दिव्यानी की तरफ से सुपोषण राशन किट का वितरण
कोटड़ा में आयोजित शिविर में वागड़ अंचल की ख्याति प्राप्त मॉडल डॉ दिव्यानी कटारा की तरफ से अनाथ बच्चों को सुपोषण आहार किट का वितरण किया गया। इस दौरान दिव्यानी ने अनाथ बच्चों को दुलार किया और उनके पालनहार को राशन किट प्रदान किये। इस मौके पर दिव्यानी ने मिशन कोटड़ा से जुड़कर अनाथ को संबल देने की अपनी प्रतिबद्धता जताई और बच्चों के लिए हरसंभव सहयोग देने की बात कही।
इस मौके पर कलक्टर और अतिथियों द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की तरफ से 3 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन विकास अधिकारी धनपत सिंह राव ने किया।