उदयपुर 27 मई। सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया एवं डॉ कांतिलाल पलात के नेतृत्व में विभाग के जिला अधिकारियों की 11 टीम ने सवेरे 6.30 रवाना होकर प्रातः 8 बजे एक साथ विभिन्न ब्लॉक में 15 पीएचसी तथा 14 सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया ने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण में टीम द्वारा चिकित्सा संस्थान के समय उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति देखी तो सभी जगह चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ 50% अनुपस्थित होकर देरी से आए। देरी से आने का कारण पूछा कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्मिकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली
औचक निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सा संस्थान द्वारा सेवाएं जैसे ओपीडी, आईपीडी, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना एवं दवा योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निरोगी राजस्थान तथा गर्भवती महिलाओं का पंजीयन एवं जांच, प्रसव की स्थिति आदि को लेकर जानकारी ली गई। प्रसूता को कलेवा योजना के तहात मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता के संबंध में फीडबेक लिया। चिकित्सा संस्थाओं में भर्ती मरीजों एवं प्रसव पश्चात भर्ती महिलाओं के स्वास्थ्य एवम देखभाल के बारे में पड़ताल की।
साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश
औचक निरीक्षण के दौरान प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि आरएमआरएस में प्रस्ताव लेकर चिकित्सा संस्थाओं के परिसर एवं भवन का निरीक्षण कर साफ सफाई तथा दीवारों के रंग रोगन, फर्नीचर आपूर्ति आदि कार्य किए जाएं। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा समय पर ई औषधि सॉफ्टवेयर में एंट्री सुनिश्चित की जाए। नेट कनेक्शन, पानी की सप्लाई, बिजली की सप्लाई, संस्थान की सफाई और आवश्यकता के अनुरूप लॉजिस्टिक को लेकर जानकारी जुटाई गई।
डॉ बामनिया ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान सभी कार्मिकों से सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना फ्लैगशिप योजनाओं के जानकारी के बारे में पूछा गया और पाया गया कि अधिकांश कार्मिकों को फ्लैगशिप योजना के बारे में जानकारी है।
इन अधिकारियों ने किया निरीक्षण
सीएमएचओ डॉ कांतिलाल पलात द्वारा सीएचसी बावलवाडा एवं पीएचसी पहाड़ा, एडिशनल सीएमएचओ डॉ रागिनी अग्रवाल द्वारा पीएचसी लोसिंग एवं भुताला, आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य द्वारा सीएचसी कुराबड, पीएचसी बंबोरा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ गजानंद गुप्ता, सीएचसी झल्लारा, पीएचसी जैतारण, सीएचसी भबराना, डॉ मोहन धाकड़ द्वारा पीएचसी सविना, देवाली, डीपीएम सदाकत अहमद द्वारा पीएचसी देवला,सीएचसी मालवा का चोरा, सीएचसी गोगुंदा, डीटीओ डॉ आशुतोष सिंघल द्वारा सीएचसी कानोड़, मोडी तथा पीएचसी लूनडा, डॉ अंकित जैन द्वारा सीएचसी ढेलाणा, पीएचसी मसारो की ओबरी, एनसीडी प्रभारी डॉ प्रणव भावसार द्वारा सीएचसी सनवाड़ एवं पीएचसी घासा,डीपीसी शरद पाटीदार द्वारा सीएचसी लसाडिया एवं पीएचसी कालीभीत का निरीक्षण किया गया।