मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि मौसमी बीमारियो के मद्देनजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोगुंदा का औचक निरीक्षण किया गया। चिकित्सा प्रभारी ने सीएमएचओ डॉ बामनिया का स्वागत किया और संस्थान का निरीक्षण करवाया।
संस्थान पर सभी स्टाफ उपस्थित मिला। वार्डों में भर्ती रोगियों से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा गया।सारी व्यवस्थाएं सही पायी गई।
वार्ड में भर्ती मरीजों से चर्चा की
चिकित्सा प्रभारी को डिलीवरी बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। बच्चों को ज़ीरो डोज से सभी वैक्सीन लगाने के निर्देश दिया। संस्थान पर साफ सफाई और बायो वेस्ट के मैनेजमेंट को सही करने के निर्देश दिए। क्षेत्र की बकाया ई केवाईसी को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। एनसीडी के लिए 30 वर्ष से अधिक सभी मरीजों की जांच कर पोर्टल पर चढ़ाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संस्थान पर सभी प्रकार की जांच करने और समय पर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्धारित गणवेश में आने के निर्देश दिए।