डॉ कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन उदयपुर के बैनर तले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के जागेश्वर मंदिर में सुंदरकांड का पाठ कराया जावेगा तथा 1000 से अधिक लोगों को भोजन कराया जावेगा। जागेश्वर महादेव मंदिर उदयपुर की स्थापना के समय से है एवं 600 वर्ष से अधिक प्राचीन है।
अंबामाता अधीक्षक डॉ राहुल जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए माननीय महामहिम श्री गुलाबचंद जी कटारिया राज्यपाल असम, शहर विधायक श्री ताराचंद जी जैन उदयपुर ,ग्रामीण विधायक श्री फूल सिंह मीणा को आमंत्रित किया गया है।
डॉ राजवीर एवं डॉ नरेंद्र जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मेडिकल छात्र एवं डॉक्टर तथा आरएनटी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े हुए चिकित्सा एवं मेडिकल छात्रा परिसर में श्रमदान एवं मंदिर की साफ सफाई में चार दिनों से जुटे हुए हैं।