उदयपुर के देवराज प्रकरण में रैफर करने का दिया था सुझाव, चिकित्सा में हुई थी लापरवाही : उदयपुर कांग्रेस
उदयपुर कांग्रेस नेता एवं पूर्व जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि देवराज की चिकित्सा में लापरवाही बरती गई। उन्होंने कहा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष फतहसिंह राठौड़, प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार शर्मा के साथ वे खुद संभागीय आयुक्त और एमबी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन से मिले। पूर्व प्रशासनिक अनुभव के आधार पर उसके उपचार को लेकर बात की, जिसमें डॉ. सुमन ने देवराज की क्रिटिकल कंडीशन बताते हुए कहा था कि कुछ कहा नहीं जा सकता।
तब उन्होंने उनसे इसके बेहतर इलाज के लिए व्यवस्था करने को कहा था। बाद में संभागीय आयुक्त से उनके घर जाकर भी देवराज को रेफर करने का सुझाव दिया था। किन्तु अफसास सरकार ने अच्छे इलाज की व्यवस्था नहीं की जबकि एयरलिफ्ट कर अच्छा इलाज दे सकते थे। वे देवराज के माता-पिता से भी मिले थे और बात की थी। मीणा ने कहा कि कन्हैयाकांड के गवाह राजकुमार का ग्रीन कोरिडोर बनाकर इलाज करवाया था और पांच लाख की तत्काल आर्थिक मदद की थी। हाल ही उसकी पत्नी पुष्पा शर्मा बेटी की शादी का कार्ड देने आने पर मदद के लिए उनका आभार जताने के साथ ही उसे अपनी धर्म बहन या बेटी बनाने का आग्रह किया था। मीणा ने कहा कि देवराज के मामले में भी कांग्रेस पार्टी किसी भी तरह की मदद के लिए लिए तैयार है।